शिकायत करने आई पीडि़ता पर महिला थाने के सामने जानलेवा हमला
-पति ने हंसिए से गले और सिर पर किया वार

भोपाल. राजधानी में रविवार को सनसनीखेज मामले सामने आया। पति की शिकायत करने आई महिला पर थाने के सामने प्राणघातक हमला किया गया। ये हमला किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने किया। महिला के सिर और गले पर चोट आई है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये महिला पति से अलग रह रही थी। उसके साथ बच्चे भी रहते हैं। रविवार को वह पति की शिकायत करने आई थी, जिससे नाराज होकर उस पर हमला किया गया। टीआइ शाहवाज खान के मुताबिक भानगढ़, बीना का रहने वाला 38 वर्षीय राकेश चंदेल ड्राइवर है। राकेश का उसकी पत्नी राधा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसके कारण राधा तीन बच्चों के साथ मार्च से छोला क्षेत्र में रह रही है। अलग रहने के बाद भी राकेश पत्नी से आए दिन विवाद करने पहुंच जाता था, जिसकी शिकायत करने वह महिला थाने आई थी। रविवार को दोपहर 12 बजे राधा महिला थाने पहुंची तो राकेश ने उस पर हंसिए से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी राकेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाने में दो बार हुआ समझौता
राकेश ने बताया कि इससे पहले भी दो बार महिला थाने में समझौता हो चुका है। छोला थाने में भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। राकेश के मुताबिक विवाद घर की बिजली कट जाने के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद वह घर छोडकऱ चली गई। राकेश के मुताबिक वह कई बार उसे समझाने गया था, पर वह अपनी जिद पर अड़ी हुई थी।
				
					
					
					


