Bhopal में युवाओं को Abhishek Bacchan ने दी सीख, कहा मोबाइल घर छोड़िए और मैदान में उतरिए

भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने युवाओं को मोबाइल फोन से दूर रहकर खेलों की ओर लौटने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अपने फोन घर पर छोड़िए और कोई भी खेल खेलिए—कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट या कुछ और। खेल जीवन के सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत करने, माता-पिता का आशीर्वाद लेने और उनसे सीखने का आग्रह किया।
अभिषेक रविवार को भोपाल आए थे। वे इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 304—एक सर्वमहिला स्वैच्छिक सेवा संगठन—के 41वें जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने करीब चार घंटे बिताए और अपनी 96 वर्षीय नानी इंदिरा भदुरी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान वे नानी को ड्राय फ्रूट्स खिलाते, उनका हाथ थामे बातचीत करते नजर आए—जिसने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में क्लब की महिला सदस्यों और प्रशंसकों में अभिषेक के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने की होड़ मची रही। लगातार कैमरों की क्लिक के बीच जब वे बोल रहे थे, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में फोटोग्राफरों को टोका। “केवल हमारा परिवार ही मीडिया को डांट सकता है,” कहकर उन्होंने माहौल को ठहाकों से भर दिया—यह टिप्पणी उनकी मां जया बच्चन के पापाराज़ी से जुड़े किस्सों की ओर इशारा थी।
अभिषेक ने भोपाल से अपने पारिवारिक रिश्ते का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे बचपन से यहां आते रहे हैं, क्योंकि उनकी मां इसी शहर से हैं। पुरुषों को सलाह देते हुए उन्होंने पिता अमिताभ बच्चन का एक सूत्र भी साझा किया—“जीवन में बहुत से लोग सलाह देंगे। उन्हें ध्यान से सुनिए, फिर चुपचाप अपनी पत्नी से पूछिए कि क्या करना है, और वही कीजिए।”
कार्यक्रम की संयोजक अभिषेक की मौसी (मासी) रीटा वर्मा रहीं। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।



