इंदौर में स्कूटी सवार को बस ने मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग; शुक्ला ब्रदर्स की बस जलकर खाक

Indore तुकोगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 14 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शुक्ला ब्रदर्स की एक बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा। घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल युवक को संभालने की कोशिश की, वहीं कुछ लोगों ने बस को घेर लिया और उसमें आग लगा दी। आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, तुकोगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना कैसे हुई और बस में आग लगाए जाने की परिस्थितियां क्या रहीं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।



