
नर्मदापुरम: ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने तेज और समन्वित कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय अपहृत नाबालिग लड़की को मात्र 36 घंटे में सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
घटना 7 दिसंबर को सामने आई, जब शिकायतकर्ता ने कोतवाली थाने में सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामला क्रमांक 974/2025 धारा 137(2) भादंवि के तहत दर्ज कर आरोपी व पीड़िता की तलाश शुरू की। भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर व्यापक खोज अभियान चलाया गया।
लड़की को तलाशने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन, पार्किंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, पुल-पुलियाओं सहित कई स्थानों पर गहन खोज की गई। साथ ही क्षेत्रभर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। साइबर ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और फोटो प्रसार जैसे आधुनिक संसाधनों का उपयोग भी किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कृष्ण (20 वर्ष), पिता सुरेश निवासी घेती मंडी जंडियाला, जिला अमृतसर (पंजाब) नाबालिग को ट्रेन से नर्मदापुरम लेकर आया था। इसके बाद पुलिस टीमें दिल्ली, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में भेजी गईं। करीब 36 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने लड़की को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
एसपी नर्मदापुरम साई कृष्ण ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जांच टीम को रुपए 5,000 पुरस्कार देने की घोषणा की। इस कार्रवाई का नेतृत्व SHO कोतवाली इंस्पेक्टर कंचन सिंह ठाकुर ने किया, जिसमें SDOP जितेंद्र पाठक, साइबर सेल और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



