ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, कई राज्यों में फैला है आपराधिक नेटवर्क
अदालत परिसर में मीडिया से बात करते हुए राजू ईरानी ने खुद को निर्दोष बताया। उसने कहा कि वह कोई डकैत नहीं है और गरीबों की मदद करता है। राजू ने दावा किया कि उसकी आजीविका खेती और प्रॉपर्टी डीलिंग से चलती है

Bhopal: कुख्यात ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी उर्फ भोपाल के रहमान डकैत को पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर लिया है। सूरत से भोपाल लाकर रविवार शाम उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए सात दिन का रिमांड दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजू ईरानी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। निशातपुरा थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि राजू से डकैती, धोखाधड़ी और आगजनी से जुड़े कई मामलों में पूछताछ की जाएगी। साथ ही फरार चल रहे अन्य गैंग सदस्यों की तलाश भी तेज की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर को भोपाल के ईरानी डेरा पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद से राजू ईरानी भूमिगत हो गया था। निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे शनिवार को सूरत के लालगेट इलाके से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लाया गया।
इस बीच पुलिस कुख्यात अपराधी काला ईरानी की भी तलाश कर रही है, जो मुख्तार ईरानी, साहेब अली, अली हैदर और सरताज के साथ मिलकर कई हाईवे लूट की वारदातों में शामिल बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि काला ईरानी का गिरोह आगरा, नोएडा, दिल्ली और राजस्थान में आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रकों को रोककर लूटपाट करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहले जेबकतरी में शामिल रहा मुख्तार ईरानी अब नशीले पदार्थों के कारोबार में सक्रिय है और भोपाल के एमडी ड्रग मामलों में भी उसका नाम सामने आया है। वहीं, गैंग का एक अन्य धड़ा ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाता था और सुनसान समय में वारदात को अंजाम देता था। भीड़भाड़ वाले इलाकों और बैंकों के बाहर केमिकल फेंककर लोगों को भ्रमित करना भी इनके तरीकों में शामिल था।
पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान होने वाली पूछताछ से पूरे ईरानी गैंग नेटवर्क को ध्वस्त करने में अहम सुराग मिलेंगे।
राजू ने किया खुद को बेगुनाह साबित करने का दावा
अदालत परिसर में मीडिया से बात करते हुए राजू ईरानी ने खुद को निर्दोष बताया। उसने कहा कि वह कोई डकैत नहीं है और गरीबों की मदद करता है। राजू ने दावा किया कि उसकी आजीविका खेती और प्रॉपर्टी डीलिंग से चलती है तथा हाल के वर्षों में उसने भोपाल या अन्य राज्यों में कोई अपराध नहीं किया है। उसने यह भी कहा कि पुराने मामलों में उसे कानूनी राहत मिल चुकी है।



