LatestMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया ‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना’ का शुभारंभ, 20 हजार करोड़ का होगा निवेश

डॉ. यादव ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 500 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में एक ठोस कदम है।

भोपाल, 10 जून 2025:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट’ का उद्घाटन करते हुए बताया कि योजना में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश संभावित है। इसका उद्देश्य प्रदेश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराना है।

डॉ. यादव ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 500 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि 350 से अधिक निवेशकों ने समिट में भाग लिया है। योजना के तहत छोटे निवेशकों को भी अवसर मिलेगा और किसान स्वयं भी निवेशक बन सकेंगे। मध्यप्रदेश में उत्पादित सौर ऊर्जा से नई दिल्ली की मेट्रो ट्रेन तक चल रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जेआईजेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बर्नार्ड क्रूजबर को तकनीकी सहयोग के लिए सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9300 मेगावॉट से अधिक की नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं संचालित हैं। आगामी तीन वर्षों में 32 लाख सोलर पंप कनेक्शन और सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निवेशकों को 1.5 करोड़ रुपये प्रति मेगावॉट की केंद्रीय सब्सिडी और एआईएफ के तहत 3 प्रतिशत ब्याज छूट दी जाएगी। परियोजनाओं के लिए बैंकों के साथ एमओयू भी किए गए हैं।

‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना’ प्रधानमंत्री कुसुम योजना का विस्तार है, जिसके तहत कृषि पंपों को ग्रिड से जोड़कर सौर ऊर्जा से बिजली दी जाएगी। इससे सबस्टेशनों पर ओवरलोडिंग, पावर कट और ट्रांसमिशन हानि कम होगी। प्रदेश में लगभग 8000 पृथक कृषि फीडर और 35 लाख कृषि पंप हैं। योजना से किसानों को दिन में सस्ती और स्थायी बिजली मिलेगी।

कार्यक्रम में विभिन्न निवेशकों, विशेषज्ञों और अधिकारियों की भागीदारी रही। मुख्यमंत्री ने चयनित निवेशकों और सहभागियों को सम्मानित भी किया। यह योजना राज्य में स्वच्छ ऊर्जा, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाए लेकर आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button