मोहन यादव सरकार के 2 साल पूरे, MP कांग्रेस ने कहा—‘हर मोर्चे पर नाकाम रही सरकार’
आरोप लगाया कि मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और जेठ नशीली दवाइयों और गांजे के अवैध व्यापार में शामिल पाए गए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने पूरे कार्यकाल में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही और राज्य की हालात पहले से बदतर हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं दे सकी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए और महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति भी गंभीर रूप से कमजोर हुई है। पटवारी का कहना है कि सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करती रही और भ्रष्टाचार पर भी कोई लगाम नहीं लगा सकी।
पटवारी ने केंद्र और राज्य सरकार के आधिकारिक डेटा का हवाला देते हुए दावा किया कि प्रदेश में बेरोज़गारी दर 18% तक पहुँच चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह बेरोज़गारी और विकास के वास्तविक आंकड़ों पर एक White Paper जारी करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।
कांग्रेस नेता ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ फ़ोटो में वह नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और जेठ नशीली दवाइयों और गांजे के अवैध व्यापार में शामिल पाए गए हैं।
इसी तरह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कुपोषण और शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सिंघार ने दावा किया कि राज्य के 40% बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। कई सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक कार्यरत है, जबकि कई स्कूल बिना शिक्षक या बिना विद्यार्थियों के संचालित हो रहे हैं।
सिंघार ने कहा कि सरकार ने कुपोषण, शिक्षा और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया, जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।



