रायसेन में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बुंदेला राजघराने के घर से लाखों की शराब ज़ब्त
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

Raisen: रायसेन जिले के चांदोड़ा क्षेत्र में एक घर के भीतर चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने शनिवार को भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध गतिविधि बुंदेला राजघराने से जुड़े एक घर में संचालित की जा रही थी। यहां “सोम” कंपनी के नाम से अवैध शराब की पैकिंग की जा रही थी, ताकि उसे वैध उत्पाद के रूप में बाजार में खपाया जा सके।

इस मामले में रायसेन, विदिशा और भोपाल जिलों की आबकारी टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान रायसेन पुलिस ने भी आबकारी विभाग को पूरा सहयोग दिया। यह पूरा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध शराब नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब की सप्लाई किन इलाकों में की जा रही थी।
आबकारी विभाग की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आने वाले समय में और भी खुलासे होने की संभावना जताईजा रही है।



