BuzzExplainers Trending

नई कोरियन ड्रामा ‘एस-लाइन’ S line से शुरू हुआ सोशल मीडिया ट्रेंड

लोग रेड लाइन से दिखा रहे अपने स्ट्रेस और बॉडी काउंट कनेक्शन

सोशल मीडिया खास कर इंस्टाग्राम पर एक अनोखा और तेजी से वायरल होता ट्रेंड इन दिनों चर्चा में है, जिसमें यूज़र्स अपने सिर से निकलती लाल रंग की लाइन के ज़रिए अलग-अलग चीजों से अपने ‘कनेक्शन’ दिखा रहे हैं। यह ट्रेंड दक्षिण कोरिया की नई वेब सीरीज़ S-Line के आने के बाद शुरू हुआ है, जिसमें एक लड़की को अपने पुराने सेक्सुअल रिलेशनशिप्स की ‘रेड लाइन’ दिखाई देती है। इसी कहानी से इंस्पायर्ड होकर सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़ आ गई है।

हालांकि इस ट्रेंड में भाग लेने वाले सभी लोगों का मकसद सीरीज के मूल विचार को ही दिखाना नहीं है। लोगों ने इसे बेहद रचनात्मक तरीके से अपनाया है। कोई इसे अपने वीकेंड के बेड से जोड़ रहा है, तो कोई स्ट्रेस से। एक यूजर ने तो मजाक में कहा कि उसका बॉडी काउंट स्ट्रेस के साथ है। वहीं कुछ लोगों ने इस रेड लाइन को चाय, इंस्टाग्राम, चैटजीपीटी, पिज्ज़ा, प्रोटीन, नौकरी, एग्ज़ाम, असाइनमेंट और बैक पेन जैसी चीजों से जोड़ते हुए अपनी ज़िंदगी के तनाव को दिखाया।

https://www.instagram.com/reel/DMAoaL4NwVK/?igsh=MTg0Z3poMGUwMXQzZw==

दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रेंड सिर्फ मज़ाक तक सीमित नहीं रहा। इसे लेकर रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं रही। किसी ने बेंगलुरु के फेमस फूड स्पॉट्स जैसे मेघना और रामेश्वरम कैफे से खुद को जोड़ा, तो किसी ने गज़लों, एनटीए, या चटपटे खाने के प्रति अपने लगाव को ‘एस-लाइन’ के ज़रिए दिखाया।

लोग इस ट्रेंड के माध्यम से न सिर्फ अपने इमोशनल या फिजिकल कनेक्शंस को दर्शा रहे हैं, बल्कि रीलों और मीम्स के ज़रिए सोशल मीडिया को मनोरंजन और अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बना रहे हैं।

एक कोरियन सीरीज से उपजा यह ‘एस-लाइन’ ट्रेंड अब एक क्रिएटिव एक्सप्रेशन का रूप ले चुका है, जहां ‘रेड लाइन’ महज एक विजुअल नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी से जुड़े कनेक्शनों का मज़ेदार और भावुक मिश्रण बन चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button