कृषक कल्याण वर्ष–2026 की शुरुआत, 1101 ट्रैक्टरों की रैली
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार के 10 दिशात्मक मॉडल, ‘एमपी ग्लोबल एग्री ब्रांडिंग’ अपनाई जाएगी: CM मोहन

Bhopal : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, लागत कम करने और खेती को टिकाऊ बनाने के लिए 10 दिशात्मक मॉडल तैयार किए हैं। पहले किसानों के लिए केवल कृषि विभाग था, लेकिन अब 16 विभाग किसानों के कल्याण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को पूरी तरह किसान कल्याण वर्ष के रूप में समर्पित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री रविवार को जंबूरी मैदान में “कृषक कल्याण वर्ष–2026” के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये 10 मॉडल सरकार के लिए संकल्प के समान हैं, जिनके तहत कृषि क्षेत्र में बड़े परिवर्तन युद्धस्तर पर किए जाएंगे। प्राकृतिक और जैविक खेती को मिशन मोड में बढ़ावा दिया जाएगा। ‘मोअर क्रॉप पर ड्रॉप 2.0’, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और संसाधनों के बेहतर उपयोग पर विशेष ध्यान रहेगा। कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन के लिए कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) स्थापित किए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि ‘एमपी ग्लोबल एग्री ब्रांडिंग’ और एग्री-हैकाथॉन जैसे नवाचारों पर विशेष फोकस किया जाएगा। प्रदेश के कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग कर निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। एग्रो-आधारित उद्योगों और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शोध, नवाचार और सशक्तिकरण की दिशा में काम होगा तथा युवाओं को खेती से जोड़ते हुए आधुनिक तकनीक को कृषि का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केन–बेतवा सहित अन्य परियोजनाओं के पूर्ण होने से मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और चंबल जैसे क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के 30 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। किसान कल्याण वर्ष 2026 के तहत पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। टमाटर, प्याज और आलू जैसी फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की जाएंगी ताकि कीमतों में गिरावट से किसानों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
भावांतर योजना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान मूंग की बजाय उड़द की फसल को प्राथमिकता दें, क्योंकि उड़द अनियमित बारिश के अनुकूल है और बाजार में इसकी मांग अधिक है, जिससे लाभ बेहतर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि विकास दर 16 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। डिंडौरी जिले में ‘मध्यप्रदेश राज्य श्रीअन्न अनुसंधान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी, जिससे बाजरा, ज्वार जैसे मिलेट्स के उत्पादन और पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-डेवलपमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन एंड एग्रीकल्चरल फर्टिलाइजर सप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम (विकास पोर्टल) का शुभारंभ किया और कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें 65 प्रकार के आधुनिक कृषि उपकरण प्रदर्शित किए गए।
“कानून हम अपना बदलें, यही सच्ची आज़ादी” : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1101 ट्रैक्टरों की रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सच्ची आज़ादी का अर्थ है “कानून हम अपना बदलें।” उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शौर्य यात्रा के माध्यम से शहीदों को सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की स्थापना और तीन तलाक पर कानून बनाना सच्ची आज़ादी का प्रतीक है।
2026 किसानों को समर्पित वर्ष : हेमंत खंडेलवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पहले वर्ष में लाड़ली बहना योजना का विस्तार हुआ, दूसरे वर्ष एमएसएमई को बढ़ावा दिया गया और अब तीसरे वर्ष यानी 2026 को किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया गया है।




https://shorturl.fm/kfF2E